Movie prime

गुलाबी ठंडक ने बीकानेर में किया मंगलवार का स्वागत, आज भी धूप निकलेगी

 

आरएनई, बीकानेर

सोमवार को बीकानेर में ठंड कम रही। थोड़ा कोहरा सुबह रहा मगर बाद में चटक धूप निकली, जिससे सर्दी का असर कम रहा। हल्की गुलाबी ठंडक ने आज बीकानेर में मंगलवार का स्वागत किया। तीन दिन से साफ मौसम होने के कारण सुबह से ही सड़कों पर लोगों व वाहनों की अधिक आवाजाही थी। मॉर्निंग वॉक करने वालों ने भी राहत महसूस की।

गुलाबी ठंडक ने बीकानेर में किया मंगलवार का स्वागत, आज भी धूप निकलेगी

ठंडी हवाओं का भी असर रात को भी नहीं था। कल दिन का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा। ह्यूमेडिटी 88 प्रतिशत थी। हवा की गति मंद ही रही। मौसम विभाग के अनुसार आज हल्का कोहरा रहेगा और अच्छी धूप निकलेगी। मौसम केंद्र ने राज्य के 7 जिलों में शीत लहर की चेतावनी दी है, जिसमें बीकानेर शामिल नहीं है। अलवर, भरतपुर, झुंझनु, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में शीत लहर का असर रहेगा।

गुलाबी ठंडक ने बीकानेर में किया मंगलवार का स्वागत, आज भी धूप निकलेगी
गुलाबी ठंडक ने बीकानेर में किया मंगलवार का स्वागत, आज भी धूप निकलेगी
गुलाबी ठंडक ने बीकानेर में किया मंगलवार का स्वागत, आज भी धूप निकलेगी
गुलाबी ठंडक ने बीकानेर में किया मंगलवार का स्वागत, आज भी धूप निकलेगी
गुलाबी ठंडक ने बीकानेर में किया मंगलवार का स्वागत, आज भी धूप निकलेगी

FROM AROUND THE WEB