![](https://rudranewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-17-at-11.57.52-AM-1024x761.jpeg)
पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
आरएनई, बीकानेर।
शहर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी होने का सिलसिला जारी है। कोतवाली थाना हल्के से जैन पाठशाला के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गए। पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में रामस्वरूप सोनी निवासी लाली बाई की बगीची, ने बताया है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल जैन पाठशाला के सामने खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया ।
दूसरे मामले में सदर थाने को दी लिखित रिपोर्ट में बीरबल स्वामी ने बताया है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल सांगलपुरा क्षेत्र में खड़ी की थी । वह जरूरी कार्य निपटाकर वापस लौटा तो मोटरसाइकिल यथास्थान से नदारद मिली । पुलिस ने दोनों अलग-अलग मामले दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।