Movie prime

बीकानेर पहुंची बस में यात्री की मौत : दिल्ली से बैठे, सरदारशहर नहीं उतरे, बीकानेर में संभाला तो मृत

 
  • दीपक ट्रैवल की बस में कर रहे थे यात्रा
  • मार्बल व्यापारी बताए जा रहे हैं मृतक
  • पहचान : हुणताराम पुत्र शेराराम, उम्र 45 वर्ष 

आरएनई, बीकानेर।

दिल्ली से बीकानेर पहुंची बस में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिल है जिसका शव पीबीएम हॉस्पिटल में रखवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से बीकानेर के लिए रवाना हुई दीपक ट्रेवल्स की बस में पल्लू, सरदारशहर के 45 वर्षीय हूणताराम सरदारशहर में उतरने वाले थे। वहां नहीं उतरे और किसी ने गौर भी नहीं किया।

बस बीकानेर पहुंची और सभी सवारियां उतर गई। एक सीट पर यात्री सोता रहा। आवाज देने पर भी नहीं उठा। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सेवादारों के सहयोग से हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

ये सेवादार पहुंचे मौके पर :  ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई, ज़ाकिर, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड्गावत, मोहम्मद जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार आदि।

FROM AROUND THE WEB