विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति का गठन किया
Jan 17, 2024, 14:16 IST
आरएनई, बीकानेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्य सलाहकार समिति का गठन किया है। विधानसभा का अधिवेशन 19 जनवरी से आरम्भ हो रहा है। ये समिति सदन चलाने को लेकर निर्णय करेगी। समिति में अध्यक्ष सहित 16 सदस्य होंगे।
समिति के अध्यक्ष देवनानी होंगे। समिति में संसदीय कार्य मंत्री पटेल, जोगेश्वर गर्ग, कालीचरण सराफ, प्रताप सिंह सिंघवी, हमीर सिंह, पब्बाराम विश्नोई, संदीप शर्मा, दीप्ति किरण माहेश्वरी, गोरधन वर्मा, दयाराम परमार, हरीश चौधरी, मनोज कुमार व राजकुमार रोत को शामिल किया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के नाम को घोषणा के बाद जोड़ा गया है।