चुनावी रण : पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट व सर्वे के आधार पर कांग्रेस चुनेगी उम्मीदवार
आरएनई ,स्टेट ब्यूरो ।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है और अब प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है। कांग्रेस ने हर लोकसभा सीट के लिए पहले से ही पर्यवेक्षक बना दिये थे, उनकी रिपोर्ट व सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों का पैनल बनाया जायेगा और उसे पार्टी आलाकमान को सौंपा जायेगा।
एक सीट के लिए 4 से 5 संभावित उम्मीदवारों का पैनल कांग्रेस बनायेगी। पिछले दो चुनाव से कांग्रेस राज्य की एक भी सीट नहीं जीत सकी है, इसलिए इस बार उसने 10 सीटों पर विशेष फोकस किया है। जिसका आधार विधानसभा चुनाव के परिणाम है। कांग्रेस ने निर्णय किया है कि व्यापक जनाधार वाले लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास होगा। जिसके लिए सीटवार ऐसे लोगों की सूची भी बनाई गई है।
कांग्रेस इलेक्शन कमेटी का गठन कर चुकी है और इसके अध्यक्ष पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा है। अशोक गहलोत व सचिन पायलट सहित वरिष्ठ नेता इसके सदस्य है। इस कमेटी ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना आरम्भ कर दिया है। कांग्रेस भी पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। श्रीकरणपुर विधानसभा उप चुनाव जीतने और वहां मंत्री टीटी को हराने के बाद कांग्रेस उत्साह में भी है।