रामलला पहुंचे गर्भगृह में, अयोध्या में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, लोगों में उत्साह
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा:::
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है और उसमें अब केवल 4 दिन शेष है। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है और लोगों में गजब का उत्साह है। वहीं अयोध्या में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं।
राम मंदिर में चल रहे अनुष्ठान के तीसरे दिन रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रख दी गई। चार घन्टे तक चली पूजा के बाद रामलला की मूर्ति नृत्य मंडप में पहुंची। 22 जनवरी के आयोजन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ड्रोन से अयोध्या की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में सभी सहयोगियों से कहा कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीये जलाकर दीपावली मनायें। गरीबों को खाना खिलायें। 22 जनवरी के बाद अपने अपने राज्यों के भक्तों के साथ मंदिर आने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष डाक टिकट जारी किये