Skip to main content

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : आज रामलला का मंदिर परिसर में होगा पदार्पण, क्षमायाचना के साथ अनुष्ठान शुरू

आरएनई, बीकानेर।

22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठान कल प्रायश्चित व कर्मकुटी पूजन के साथ आरम्भ हो गये। आज रामलला का मंदिर परिसर में पदार्पण होगा। कृष्णशिला पर निर्मित मूर्ति का वैदिक विधि विधान से शुद्धिकरण होगा।

पुजारियों के अनुसार कर्मकुटी उस स्थान को कहते हैं जहां शिल्पियों द्वारा मूर्ति का निर्माण किया जाता है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस पूजन की परंपरा है।

मूर्ति को पंचगव्य से स्नान कराया गया। मान्यता है कि छेनी व हथौड़ी से तराशते समय मूर्ति को चोट लगती है। इसलिए मूर्ति के सम्मुख क्षमायाचना के बाद मूर्ति की आंखों पर पट्टी बांध दी गई।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट व्यापक तैयारियां कर रहा है। 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त के ठीक पहले तक दो घन्टे श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में शुभ की प्रतिष्ठा के लिए मंगल ध्वनि का आयोजन होगा।