Skip to main content

व्यंजन तैयार करने की सामग्री भी राजस्थान से जायेगी

आरएनई, नेशनल ब्यूरो। 

22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही है। एक तरफ जहां कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समारोह में आने वाले अतिथियों के सत्कार के भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

समारोह में आने वाले अतिथियों को कुछ खास व्यंजन परोसे जायेंगे। इसमें राजस्थान का दाल- बाटी- चूरमा भी शामिल है। ये मुख्य आयोजन स्थल पर भोजनालय में तो रहेगा ही साथ ही अयोध्या में अलग अलग फूड कोर्ट के मेन्यू में भी शामिल किया गया है। राजस्थानी व्यंजन बनाने के लिए राज्य के बावर्चियों को बुलाया गया है। हर अतिथि की थाली में ये व्यंजन रहेगा। इसको तैयार करने की सामग्री भी राजस्थान से ही मंगवाई गई है।

अयोध्या धाम में सुरक्षा की दृष्टि से खास निर्णय किये गए हैं। अयोध्या में 20 जनवरी से बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। स्थानीय लोगों को भी पहचान पत्र दिखाना होगा। इस दौरान शहर की सीमाएं सील रहेगी। 20 जनवरी से बाहरी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।