चंडीगढ़ से किरण खैर का टिकट कटा, चुनाव लड़ने से मना कर चुके पवन कुमार की जगह आसनसोल से अहलुवालिया
Apr 10, 2024, 13:45 IST
RNE, NETWORK . भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिहाज से प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस 10वीं लिस्ट में कुल 09 प्रत्याशी घोषित किये गए हैं। इनमें से सात प्रत्याशी उत्तर प्रदेश, एक चंडीगढ़ और एक पश्चिम बंगाल में आसनसोल से हैं।
चंडीगढ़ से सांसद किरण खैर का टिकट काटकर उनकी जगह संजय टंडन को मैदान में उतारा गया है। इसके साथ ही आसनसोल से घोषित भोजपुरी एक्टर-सिंगर पवनकुमार के चुनाव लड़ने से मना करने पर कैंडीडेट बदल दिया गया है। यहां अब पूर्व मंत्री एस.एस.अहलुवालिया को मैदान में लाया गया है।







