Skip to main content

महाकुंभ के 11 दिनों में 10 करोड़ ने गंगा में डुबकी लगाई, अब प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

RNE Network

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भक्तों का गंगा स्नान के लिए आने का सिलसिला जारी है। संगम के तट पर रात को बड़ी संख्या में लोग आकर डेरा डाल लेते हैं ताकि सुबह होते ही वे गंगा में डुबकी लगा सके।


पुलिस की गश्त पारियों में 24 घन्टे चलती है ताकि प्रयागराज आने वालों को किसी तरह की दिक्कत न हो। जिन भक्तों को आवास व भोजन की आवश्यकता होती है, पुलिस भी उन स्थानों तक भक्तों को पहुंचाने का काम कर रही है। अग्निकांड के बाद पुलिस ने अपनी सतर्कता भी बढ़ा दी है।

11 दिन में 10 करोड़ डुबकी:

महाकुंभ के 11 दिन में अब तक लगभग 10 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। रोज आने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गंगा स्नान के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

सेवा का जज्बा अद्वितीय:

भोजन की सेवा देने वालों का जज्बा अद्वितीय है। अखाड़े व स्वयमसेवी संस्थाओं के निर्धारित स्थान पर जाकर तो कोई भी महाप्रसाद ग्रहण कर सकता है। इसके अलावा संस्थाओं के सेवादार पूरे महाकुंभ परिसर में घूम घूमकर भी लोगों तक भोजन पहुंचाते हैं, ताकि यहां आया कोई व्यक्ति भूखा न रहे।