Skip to main content

BIKANER : 04 एक्सीडेंट में चल बसे, 02 कुंड में डूबे, किशोरी ने कीटनाशक पीया, युवक ने फांसी लगाई

RNE, BIKANER. 

बीकानेर जिले में बीते 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में 10 व्यक्तियों की मौत की सूचना सामने आई है। इन सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।

14 वर्षीय किशोरी की कीटनाशक से मौत :

नापासर के खेत में कीटनाशक पीने से बीमार हुई एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। रूणिया बड़ा बास के शिवलाल सांसी ने पुलिस को बताया है कि 14 वर्षीय आरती दे स्प्रे करने वाली बोतल में पानी भरकर पी लिया था। इससे तबीयत बिगड़ी। पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां इलाज चल रहा था। इस दौरान मौत हो गई।

नई टैक्सी लाने निकला युवक फांसी पर लटका मिला:

नापासर में एक 30 वर्षीय युवक की फंदे पर झूलने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक घर से नई टैक्सी लाने की बात कहकर निकला था लेकिन पास के सूने मकान में फंदे पर लटका मिला। पुखराज भार्गव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई नई टैक्सी लाने का कहनकर घर से निकला था। बाद में पास के सूने मकान में जाकर फांसी लगा ली।

महिला-पुरुष अलग-अलग जगह कुंड में डूबे:

कुंड में डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। नापासर थाना इलाके के कल्याणसर गांव निवासी 28 वर्षीय बाबूलाल ने बताया कि उनके बड़े भाई 31 वर्षीय हड़मान प्रसाद ब्राह्मण पानी पीने कुंड में उतर रहे थे। पांव फिसला और डूबने से मौत हो गई।

दूसरी ओर सेरूणा थाने में 35 वर्षीय महिला की कुंड में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। बापेऊ निवासी बीरमनाथ ने पुलिस को बताया कि उनकी 35 वर्षीय भाभी मंजू पत्नी बीरबलनाथ की अचानक पानी के कुंड में डूब जाने से मौत हो गई।

दो भाइयों सहित चार की एक्सीडेंट में मौत:

नोखा में एक्सीडेंट से दो भाइयों की मौत हो जाने सहित बीकानेर जिले में तीन अलग-अलग घटनों में चार की दुर्घटना में मौत की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोखा के उदासर तहसील निवासी सुंदरलाल ने बताया कि उसके दो भाइयों नैनूराम और आसूराम की दुर्घटना में मौत हो गई। इसके लिये आरजे 50, जीए 2930 गाड़ी के चालक पर तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज हुआ है।

बीछवाल थाना इलाके में पूगल रोड पर बाइक सवार की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। भंवरलाल नायक ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा पूनम पुत्र पेमाराम बाइक से जा रहा था। रास्ते में गाय आ जाने से टकराकर गिर गया और मौत हो गई।

इसी तरह पूगल थाना इलाके के ही आरडी 860 हैड के पास बाइक सवार 26 वर्षीय मनजीतसिंह की मौत हो गई। उसकी मौत भी बाइक चलाते वक्त बीच में गाय आ जाने से टकराकर होने की जानकारी दी गई है।

किसान को सांप ने डंसा, बिजली का झटका लगा:

दो किसानों की अलग-अलग घटनाओं में माौत हो जाने का मामला सामने आया है। इनमें से एक की जहां सर्पदंश से मौत हो गई वहीं दूसरे को खेत में काम करते वक्त करंट का झटका लगा।

रणजीतपुरा15 आरडीवाई निवासी 30 वर्षीय किसनलाल जाट को खेत में काम करते वक्त सांप ने डंस लिया। इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई।

नोखा के 18 वर्षीय बाबूलाल जाट को खेत में ट्यूबवैल चालू करते वक्त करंट का झटका लगा। इससे मौत हो गई।