महाकुंभ: 10 लोगों को हिरासत में लिया, 117 से हो रही पूछताछ, इस आग की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन ने ली है
RNE Network
प्रयागराज महाकुंभ मेले में 19 फरवरी को लगी आग की जिम्मेवारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली है। इसके बाद यूपी एटीएस और एनआईए अलर्ट हो गई है।
अब एजेंसियां अग्निकांड में आतंकी कनेक्शन तलाश रही है। एजेंसियों ने 1000 संदिग्ध लोगों का मोबाइल नम्बर, सोशल मीडिया एकाउंट ट्रेस किया है। सबको नोटिस भी भेजा है। इनमें से 117 लोगों से पूछताछ हो चुकी। ये सभी घटना के वक़्त महाकुंभ के आसपास मौजूद थे। 10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।