हरियाणा में सबसे ज्यादा उच्चतम मजदूरी
Mar 29, 2024, 13:43 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . चुनाव से पहले मनरेगा की मजदूरी में 4 से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है। केंद्र सरकार ने इस विषय मे 27 मार्च को ही एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। चुनाव से पहले बढ़ाई गई मजदूरी दर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है।
हरियाणा में अकुशल श्रमिकों के लिए प्रतिदिन 374 रुपये की अब सबसे ज्यादा उच्चतम मजदूरी है। अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में ये मजदूरी सबसे कम 234 रुपये है।



