Skip to main content

राजस्थान से 3 दिन में 109 पाकिस्तानी लौटे, तय सीमा समाप्त, अब शॉर्ट टर्म वीजा वालों को पुलिस तलाश करके भेजेगी

RNE Network.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अल्टीमेटम के बाद 3 दिन में राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौट गए हैं। इन सभी नागरिकों को अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान जाने के लिए भेजा गया है। राजधानी जयपुर में 8 पाकिस्तानी नागरिक स्वतः लौट गए जबकि 4 नागरिकों को इंटलीजेंस ने वापस भेजा।

राजधानी जयपुर में अब 20 दीर्धकालिक वीजा वाले पाकिस्तानी बचे हैं। बताया जाता है कि इनमें से कुछ ने तीन दिन में ही लांग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया है। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में 400 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों का होना बताया गया था, जिसमें अधिकांश ने लांग टर्म वीजा के लिए आवेदन कर रखा है। सबसे अधिक पाकिस्तानी नागरिक जोधपुर से लौटना बताया गया है।

स्वतः समाप्त हो गई वीजा अवधि:

विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार की शार्ट टर्म वीजा वालों को वापस लौटने की अवधि रविवार शाम को समाप्त हो गई। इसके बाद शार्ट टर्म वीजा स्वतः समाप्त हो गया और इसके बाद जो भी पाकिस्तानी नागरिक यहां ठहरा हुआ है, उसका अवैध रूप से भारत मे रहना माना जायेगा। ऐसे नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।