मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा - रीट की वजह से निर्णय
Dec 13, 2024, 10:18 IST
RNE Network राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर पहले से तय 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा तिथि में बदलाव करेगा। अब परीक्षा फरवरी के बजाय मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2024 के फरवरी में होने के कारण ऐसा हुआ है। इससे 20 लाख छात्र प्रभावित होंगे। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक ( व्यावसायिक ), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक ( व्यावसायिक ) प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन रीट के 27 फरवरी को होने के कारण अब बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार रीट 27 फरवरी को होगी। ऐसे में 5 से 10 मार्च की बीच परीक्षा की तिथि घोषित की जा सकती है।




