बीकानेर में चैकिंग के बाद स्टूडेंट को एंट्री, पेरेंट्स सेंटर तक पहुंचाने आए
आरएनई, नेटवर्क।
स्टूडेंट्स के लिए हायर एजुकेशन की तरफ बढ़ने का पहला बड़ा परीक्षण यानी 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरु हो गई। राजस्थान बोर्ड की इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे स्टूडेंट को पहले दिन इंग्लिश का पर्चा हल करना है। इस बार परीक्षाओं को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले परीक्षार्थियों की पूरी चैकिंग की गई है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही है। यह परीक्षाएं 30 मार्च तक आयोजित होंगी। इससे पहले 12वीं के एग्जाम 29 फरवरी से शुरु हो चुके हैं।