Skip to main content

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम करेंगे जारी

RNE, NETWORK.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की 10 वीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जायेगा। इसके साथ ही 11 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो जायेगा।

बोर्ड 12 वीं कला, विज्ञान व वाणिज्य का परिणाम 22 मई को पहले ही घोषित कर चुका है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर परिणाम जारी करेंगे। वे शाम 4.30 बजे कोटा कलेक्ट्रेट कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अजमेर बोर्ड कार्यालय से जुड़कर परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र वर्मा के अनुसार परिणाम जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस साल 10 वीं में 10 लाख 96 हजार 85 और प्रवेशिका में 7 हजार 324 परीक्षार्थियों ने आवेदन किये थे। 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च को शुरू हुई थी 4 अप्रैल को समाप्त हुई थी।