111 दवाएं घटिया गुणवत्ता की मिलीं: दवा नियामक की रिपोर्ट में खुलासा
RNE Network
मानव स्वास्थ्य को नकली दवाओं व घटिया दवाओं से बचाने के लिए केंद्र सरकार लगातार दवाओं की जांच का काम करा रही है। इस जांच में सामने आने वाली नकली दवाओं के साथ घटिया गुणवत्ता की दवाओं को भी सामने लाया जा रहा है।
केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की जांच में पैंटाप्रेजोल और एमौकसीसीलिन टैबलेट के सैम्पल नकली निकले हैं। ये दवाएं अन्य कम्पनियों के ब्रांड नामों का उपयोग करके बनाई गई थी। वहीं टेलमीसार्टन – 40, केल्शियम और विटामिन डी3 जैसी 111 दवाओं के नमूने घटिया गुणवत्ता के मिले हैं।