खाद्य पदार्थों में मिलावट की पुख्ता सूचना देने वाले को मिलेगा 50000 का इनाम - संयुक्त निदेशक
Mar 16, 2024, 18:23 IST
- मिलावट पर नकेल कस रहा "शुद्ध आहार मिलावट पर वार" अभियान
- अब तक विभिन्न खाद्यों के 1,282 नमूने लिए, 11,425 किलो अशुद्ध खाद्य करवाया नष्ट

- बीकानेर जिले में फॉस्टेक ट्रेनिंग के 12 कैम्प का आयोजन कर लगभग 700 खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुक़ा है ।
- 10 ईट राईट कैम्पस की प्री ऑडिट एवं ट्रेनिंग दी जा चुकी है। पोस्ट ऑडिट की कार्यवाही की जा रही है।
- 6 मंदिरों को BHOG (Blissful Hygienic Offering To God) सर्टिफाईड करवाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
- रोडवेज बस स्टैण्ड गंगानगर रोड एवं लालगढ रेलवे स्टेशन को ईट राईट स्टेशन सर्टिफाईड करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है ।
- 2 फल एवं सब्जी मंडी को ईट राईट सर्टिफिकेट की कार्यवाही प्रकियाधीन है।
- 8 ईट राईट स्ट्रीट फूड हब को भी सर्टिफिकेट की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
- 15 राजकीय स्कूलों को शुद्ध आहार सुरक्षित आहार के संबंध में जानकारी देने हेतु चयन कर रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।
- खाद्य कारोबारकर्ताओं को 14 कैम्प लगाकर मौके पर ही 181 लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन जारी किये जा चुके है। बिना लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के खाद्य कारोबार करने पर धारा 63 / 58 के तहत सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है ।
- जिले में 40 हाई रिस्क खाद्य कारोबारकर्ताओं की ऑडिट की जा रही है।