Skip to main content

राज्य की 12 नगर पालिका फिर से बन गई पंचायत, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने अपना आदेश वापस लिया

RNE Network.

राज्य सरकार ने 12 नगरपालिकाओं को फिर से ग्राम पंचायत में बदल दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पालिका गठन की अधिसूचना को वापस ले लिया गया।स्वायत्त शासन विभाग ने इस विषय में अधिसूचना भी जारी कर दी है। इन सभी नगरपालिकाओं का गठन जनजातीय उप योजना क्षेत्र में किया गया था। गठन को उच्च न्यायालय में चुनोती दी गई थी। पिछली कांग्रेस सरकार में इनका गठन किया गया था।स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान विधानसभा में इनके गठन को रद्द करने की चल रही प्रक्रिया की जानकारी दी थी।ये पालिकाएं बनी ग्राम पंचायत:

ऋषभदेव ( उदयपुर ), घाटोल ( बांसवाड़ा ), पोख ( झुंझनु ), रायपुर ( भीलवाड़ा ), जावाल ( सिरोही ), रानी ( अलवर ), खीरनी ( सवाई माधोपुर ), लालगढ़ जाटान ( श्रीगंगानगर ), रामदेवरा ( जैसलमेर ), रानीवाड़ा ( जालौर ), सेमारी ( सलूम्बर ), चावंड ( सराड़ा )।