Rajasthan : भजनलाल सरकार का शिक्षकों को तोहफा, सरकार का एक साल होने से पहले प्रमोशन का तोहफा
इतने प्रमोशन :
88 उपाचार्य,485 प्रधानाध्यापक,24 उप जिला शिक्षाधिकारी,20 पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड -1, 3564 प्राध्यापक वर्ष 21 – 22 तथा 6966 प्राध्यापक वर्ष 22 -23, 663 शारीरिक शिक्षक, 93 पुस्तकालय अध्यक्ष।
RNE Bikaner.
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना एक वर्ष पूरा होने से पहले सरकारी शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। शिक्षामंत्री मदन दिलावर एक आदेश के बाद हुई डीपीसी में 11 हजार 911 यानी लगभग 12 हजार शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है। RPSC के जरिए हुई इस डीपीसी में उपाचार्य से लेकर पुस्तकालयाध्यक्ष तक शामिल हैं।
जाने किस पद पर कितनों को प्रमोशन :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज जारी की गई पदोन्नति सूची में 88 उपाचार्य,485 प्रधानाध्यापक,24 उप जिला शिक्षाधिकारी,20 पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड -1, 3564 प्राध्यापक वर्ष 21 – 22 तथा 6966 प्राध्यापक वर्ष 22 -23 शामिल है। इसके साथ ही 663 शारीरिक शिक्षक और 93 पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल है।
शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा की डीपीसी की प्रक्रिया अभी रुकेगी नहीं तथा विभाग में शेष रही पदोन्नति की सूचियां भी शीघ्र ही जारी की जाएगी। इसके बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पदोन्नत हुए सभी कार्मिकों को शीघ्र ही पदस्थापन कर दिया जाएगा।
अयूब खान की अध्यक्षता में मीटिंग :
दरअसल माध्यमिक शिक्षा विभाग की डीपीसी बैठक का आयोजन आयोग सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विभिन्न पदों हेतु के 11 हजार से अधिक शिक्षकों के पदोन्नति प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक दौरान वाइस प्रिंसिपल, हेडमास्टर, प्राध्यापक के पदों हेतु विभिन्न वर्षों की रिव्यू डीपीसी तथा विभिन्न विषयों के प्राध्यापक, 9 संभागों के पीटीआई एवं लाइब्रेरियन के पदों पर पदोन्नति हेतु वर्ष 2021-22, 2022-23 की नियमित डीपीसी की गई। बैठक में मनीष गोयल, सना सिद्दीकी सहित विभिन्न संभागों के संयुक्त निदेशक इत्यादि भी उपस्थित रहे।