Movie prime

Shri Dungargarh : बच्ची को नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया

 
आरएनई,बीकानेर। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राजस्थान की सरकार और पुलिस प्रशासन भले ही लाख दावे करे परंतु जिले में स्कूली छात्राएं सुरक्षित नहीं है । गत पखवाड़े श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद एक और गैंगरेप का मामला सामने आया है । इस गैंगरेप में भी दरिंदों का शिकार स्कूली छात्रा ही बनी है। घटना देशनोक थाना इलाके की है। Shri Dungargarh : बच्ची को नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म को अंजाम दियाये है पूरा घटनाक्रम देशनोक इलाके में स्कूल से घर लौट रही 8वीं क्लास की लड़की को बोलेरो कार सवार 3 युवक किडनैप कर ले गए। युवक लड़की को सुनसान जगह ले गए और उससे गैंगरेप किया। बदहवास हालत में नाबालिग को गांव के बाहर चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए। गुरुवार को दो आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मामला उजागर हुआ। Shri Dungargarh : बच्ची को नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया ये है पूरा मामला बरसिंगसर गांव में रहने वाली 14 साल की लड़की मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद चार बजे घर लौट रही थी। रास्ते में सफेद रंग की बोलेरो में तीन युवक आए और जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। उन्होंने उसे कुछ पिलाया, जिससे वह बेसुध हो गई। रेप के बाद गांव के चौराहे पर छोड़कर भागे तीनों युवकों ने सुनसान जगह झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया। रात को अंधेरा होने पर गांव के बाहर चौराहे पर छोड़ गए। इधर, लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग तलाश कर रहे थे। तब पीड़िता के चाचा को वह बदहवास हालत में चौराहे पर मिली। उसे घर लेकर गए। उसकी तबीयत बिगड़ती गई, इसके बाद परिजन पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गए। तब पीड़िता ने रेप होना बताया। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया परिजनों की रिपोर्ट पर आज को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। Shri Dungargarh : बच्ची को नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया Shri Dungargarh : बच्ची को नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया