Skip to main content

BKESL की जन सुनवाई में 16 समस्याएं बताई, 07 तकनीकी, 09 कॉमर्शियल शिकायतें

RNE Bikaner.

बीकानेर शहर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बीकेईएसएल की ओर से जन सुनवाई हुई। इसमें आईं 16 समस्याओं में से 04 का मौके पर समाधान कर दिया गया। अन्य 12 समस्याओं का जल्दी ही निराकरण कर दिया जाएगा।

बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल ग्राहक सेवा केंद्र में हुई जन सुनवाई के दौरान 07 तकनीकी और 09 कॉमर्शियल सम्बंधी शिकायतें आईं।
बिल सही करने, पोल व तार शिफ्टिंग, रीडिंग ज्यादा आने, सोलर और वॉल्टेज सम्बन्धी समस्याएं दर्ज हुईं। बिल सम्बन्धी 03 व एक तकनीकी शिकायत का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। अन्य शिकायतों शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।