Skip to main content

माता वैष्णों देवी को 172 करोड़ कैश, 27 किलो सोने का दान, भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा किया, अपार श्रद्धा का प्रदर्शन

RNE Network

जम्मू के माता वैष्णों देवी मंदिर में तीर्थयात्रियों के दान में 5 साल में भारी वृद्धि हुई है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार दान वित्तीय वर्ष 2024 – 25 ( जनवरी तक ) मे 171.90 करोड़ रुपये हो गया, जो 2020 -21 में 63.85 करोड़ रुपये था।इस अवधि के दौरान मंदिर में सोने का चढ़ावा 9 किलोग्राम से बढ़कर 27 किलोग्राम से ज्यादा और चांदी का चढ़ावा 753 किलोग्राम से बढ़कर 3424 किलोग्राम हो गया। एक आरटीआई याचिका के जवाब में बोर्ड ने बताया कि वित्त वर्ष 2020- 21 में दान या भेंट के रूप में 63. 85 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।कोरोनो काल में बंद था मंदिर:

कोरोना काल मे सिर्फ 17.20 लाख तीर्थयात्रियों ने मंदिर का दौरा किया था। इतिहास में पहली बार कोरोना महामारी के कारण मंदिर 5 महीनें बंद रहा।