मतदान में भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने 19 व 26 अप्रैल को अवकाश घोषित किया
Mar 21, 2024, 11:52 IST
आरएनई, स्टेट ब्यूरो राज्य सरकार ने मतदान में भागीदारी बढ़ाने के लिए पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों से सम्बंधित क्षेत्रों में 19 अप्रैल व दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों से सम्बंधित क्षेत्रों में 26 अप्रैल का अवकाश घोषित किया है।वित्त विभाग ने इस विषय मे आदेश जारी किया है। पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जयपुर सहित प्रदेश के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी जिलों के कार्यालयों में अवकाश रखा गया है।
जबकि 26 अप्रैल को दक्षिणी राजस्थान सहित पहले चरण से शेष रही 13 लोकसभा सीटों से सम्बंधित जिलों में अवकाश रहेगा। मतदान दिवस पर निजी, औद्योगिक संस्थानों व राजकीय उपक्रमों में भी सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।



