Skip to main content

बैंक से पैसे लेकर निकले किसान का पीछा करती दो महिलाओं ने उड़ाये 2.50 लाख!

एन.एल.कडेल

RNE Nagaur.

बैंक से पैसे लेकर गांव जाने की बस में बैठे बुजुर्ग किसान को 2.50 लाख रुपए की चपत लगाकर दो महिलाएं चंपत हो गई।

किसान को जब तक पता लगा तब तक वह अपनी फसल की कमाई लुटा चुका था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला की लुटेरी महिलाएं बैंक से ही किसान का पीछा कर रही थी।

मामला यह है : 

दरअसल कुचेरा शहर में शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे किसान गोपाल राम बेनीवाल मूंग की फसल के ढाई लाख रुपए बैंक से निकलवा कर अपने गांव दोतीना जाने के लिए बस में बैठा था। बस रवाना होने से पहले उसके पास वाली सीट पर एक युवती और महिला आकार बैठ गई।

 

वे कुछ देर में उतर भी गई। अचानक कीसन गोपालराम ने बैग में रखे रुपये एक बार चेक किए तो पता चला कि बैग कटा हुआ है और पैसे गायब हैं।

पैसे ना होने से किसान हक्का-बक्का रह गया और आसपास पूछताछ की तो सामने बैठी एक बच्ची ने बताया कि कुछ समय पहले एक महिला बेग के चीरा लगाकर पैसे लेकर बाहर चली गई। इस पर बुजुर्ग गोपाल राम बेनीवाल ने कुचेरा पुलिस थाना मैं सूचना दी। कुचेरा थाना अधिकारी सुनील चौधरी ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिलाओं के फोटो निकाल कर महिला की तलाश शुरू की। महिला व्यापारी का पीछे करते-करते शिवनगर कॉलोनी भी पहुंची थी वहां उसका इंतजार किया लेकिन बस स्टैंड पर पैसे निकाल कर वारदात अंजाम दिया।