लालू यादव के करीबी नेता सुभाष यादव गिरफ्तार, अवैध खनन में आया नाम
आरएनई,नेशनल ब्यूरो।
रेत माफिया के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की आठ घंटे चली रैड के दौरान दो करोड़ रुपए नगदी के अलावा अकूत संपत्ति के दस्तावेज़ मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शनिवार को ईडी की टीम ने पटना के अलग-अलग ठिकानों पर सुभाष यादव से जुड़े कारोबार को लेकर छापेमारी की थी।इस दौरान ईडी की टीम को दो करोड़ रुपए कैश समेत निवेश और जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज और कागजात भी मिले हैं। जानकारी के मुताबिक इसी कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सुभाष यादव को गिरफ्तार किया है।
सुभाष यादव की गिरफ्तारी शनिवार की देर रात उनके पटना स्थित आवास से की गई, जिसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद सोमवार को उनको पटना के बेउर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि सुभाष यादव लालू प्रसाद के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं और बिहार में उनको बालू किंग के नाम से भी जाना जाता है।