श्रीडूंगरगढ़ : जवान युवक की आत्महत्या की घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल
Mar 18, 2024, 11:57 IST
RNE, BIKANER . जिले में आत्महत्या के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। हर रोज सुसाइड का मामला सामने आया रहा है। आज सुबह 20 वर्षीय युवक ने पहले सोशल मीडिया पर अपनी रील पोस्ट की और फिर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
मामला श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के मोमासर गांव का है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर निवासी 20 वर्षीय राकेश पुत्र मोटाराम मेघवाल ने अपने घर में ही आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।
शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया है जहां पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जवान युवक की आत्महत्या की घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।



