200 iPhone Stolen From Jaipur : चोरों ने आईफोन, आईपेड और मैकबुक उठाकर बोरे में भरे, बाकी फोन धरे रहे
RNE Network, Jaipur.
राजस्थान के जयपुर से मोबाइल चोरी की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। चोरों ने राजापार्क इलाके के एक मोबाइल शोरूम में सेंधमारी कर लगभग 2 करोड़ रुपये के आईफोन चुरा लिए।
हैरानी की बात यह है की चोर apple कंपनी के आईफोन, आईपेड और मैकबुक उठाकर बोरे में भरते गए, बाकी फोन धरे रहे।
मंगलवार देर रात की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जयपुर के राजापार्क इलाके में मोबाइल शो रूम मूव एंड टॉक में चोरी की वारदात को अंजाम देते तीन चोर दिख रहे हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे।
फुटेज में दिख रहा है कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। मोबाइल शॉप का शटर उठाया और दो बदमाश अंदर घुसे। इसके बाद प्लास्टिक के कट्टे में महंगे मोबाइल भरे और फरार हो गए। घटना की जानकारी वारदात के कुछ देर बाद मिली।
मोबाइल की यह दुकान रविंद्र सिंह की है। उन्होंने बताया कि उनकी शॉप के पास ही एक फूड शॉप है। रात्रि करीब 4 बजे एक फूड डिलीवरी बॉय ने शटर आधा खुला हुआ देखा तो सूचना दी। रविंद्र सिंह अपनी दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। दुकान में रखे एप्पल कंपनी के आईफोन गायब थे जबकि अन्य कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाइल जैसे के तैसे रखे हुए थे।