रीट के लिए 41 जिला मुख्यालयों पर 2000 सेंटर बनाये जाएंगे, रीट देने वालों की संख्या अब साफ हो गई
RNE Network
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की तरफ से आयोजित होने वाली राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2024 के लिए अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्योंकि रीट 2024 में बैठने वाले अभ्यर्थियों की तादाद अब साफ हो गई है।
अब इन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा सेंटरों की व्यवस्था बोर्ड के सामने बड़ी चुनोती है। परीक्षा सेंटर पहले 50 जिला मुख्यालयों पर बनाए जाने थे, मगर राज्य सरकार ने 9 जिले खत्म करने के बाद अब 41 जिला मुख्यालयों पर 2000 सेंटर बनाए जाने हैं। प्रदेश में सेंटर तय करने की जिम्मेवारी जिला प्रशासनों पर है। लेकिन सेंटरों को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है।