Movie prime

अमरसिंहपुरा निवासी प्रकाश नायक से 22.15 ग्राम एमडी बरामद

 
 RNE , BIKANER शहर की पॉश कॉलोनी जेएनवी से पकड़े गए एमडी ड्रग्स के सप्लायर शकील की निशानदेही पर सदर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर करीब 10 लाख़ रुपए की एमडी ड्रग्स पकड़ी है। अमरसिंहपुरा निवासी प्रकाश नायक से 22.15 ग्राम एमडी बरामद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरसिंहपुरा के रहने वाले प्रकाश नायक के पास से करीब 22.15 ग्राम एमडी पकड़ी है। बाजार में इसकी कीमत करीब 10 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा। अमरसिंहपुरा निवासी प्रकाश नायक से 22.15 ग्राम एमडी बरामद क्या है एमडी ड्रग्स ? एमडी ड्रग पूरी तरह सिंथेटिक ड्रग है, ये लैब में केमिकल से तैयार होती है। यह फिलहाल नशे के कारोबार का सबसे महंगा नशा बन चुका है।मणिपुर के रास्ते नागौर,जोधपुर , जयपुर, सीकर, चूरू के बाद बीकानेर तक ये सिंथेटिक ड्रग पहुंच रही है। अमरसिंहपुरा निवासी प्रकाश नायक से 22.15 ग्राम एमडी बरामदयुवा इसे किसी भी खाने के पदार्थ में मिलाकर आसानी से ले रहे हैं। खासतौर पर इसे गुटखे के पाउच में मिलाकर युवा चबाते हुए नशा करते हैं।जिले में अब तक की दो बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अमरसिंहपुरा निवासी प्रकाश नायक से 22.15 ग्राम एमडी बरामद   अमरसिंहपुरा निवासी प्रकाश नायक से 22.15 ग्राम एमडी बरामद अमरसिंहपुरा निवासी प्रकाश नायक से 22.15 ग्राम एमडी बरामद