सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 23 करोड़ नकद, गत वर्ष की अमावस्या से दुगुनी राशि निकली
RNE Network
चितौड़गढ़ के सांवलियाजी मंदिर के भंडार से निकली दान राशि की गणना 5 चक्रों में इस बार पूरी हुई। भंडार, भेंट, कक्ष और ऑनलाइन द्वारा रिकॉर्ड राशि की प्राप्ति हुई है। जो गत वर्ष इसी अमावस्या पर प्राप्त राशि की लगभग दुगुनी है।
5 वें चरण में 44 लाख नकद मिला। इसके पूर्व के चरणों मे 17 करोड़ 29 लाख 94 हजार की नकदी मिल चुकी थी। भंडार से कुल 17 करोड़ 73 लाख 94 हजार की प्राप्ति हुई। 1 किलो 40 ग्राम सोना, 43 किलो 144 ग्राम चांदी भी मिली। कार्यालय भेंट कक्ष में नकद एवं ऑनलाइन 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रुपये और 220 ग्राम 100 मिग्राम सोना व 46 किलो 523 ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई। मंदिर के चढ़ावे की गणना हर माह यानी अमावस्या से अमावस्या के बीच होती है।