
शर्मिंदगी : 13 साल के स्टूडेंट से प्रेग्नेंट हुई महिला टीचर उसे ले भागी, पकड़ी गई!
RNE Network.
गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक वाकया सामने आया है। एक 23 साल की महिला टीचर उस 13 साल के स्टूडेंट को लेकर भाग गई जिसे वह ट्यूशन पढ़ाती है।
शर्मिंदगी की उससे बड़ी बात यह है कि महिला टीचर प्रेग्नेंट है और उसका दावा है कि उसके पेट में 13 साल के स्टूडेंट का बच्चा पल रहा है, स्टूडेंट ने भी माना कि उसने “मेडम” के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
मेडिकल जांच में 13 साल के स्टूडेंट को संतानोत्पति के लिहाज से सक्षम माना गया है। इसके बावजूद अब DNA टेस्ट होने की संभावना है।
मामला गुजरात के सूरत शहर का है। यहां से स्टूडेंट को भगाकर ले गई 23 साल की ट्यूशन टीचर को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। महिला टीचर ने स्टूडेंट के साथ चार दिन में पांच शहरों की यात्रा की। उसने पूछताछ में बताया कि उसके पेट में पांच महीने का गर्भ है। यह बच्चा स्टूडेंट का है। इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भागी थी।
महिला टीचर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। बताया कि सूरत से भागकर वडोदरा पहुंचे। होटल में रात बिताई। अगला पूरा दिन अहमदाबाद में गुजारकर रात को जयपुर पहुंचे। जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से वृंदावन गए। वहां मंदिर में दर्शन किए फिर दोनों जयपुर लौटे।
इस दौरान दोनों ने कई बार संबंध भी बनाए। टीचर ने बताया कि पिछले दो साल से उसके स्टूडेंट से प्रेम संबंध थे। टीचर का कहना है कि स्टूडेंट जब 5वीं क्लास में पढ़ता था, तब वह उसके घर जाकर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। फिर वह उसे अपने घर बुलाने लगी थ। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।