राम मंदिर में 1 लाख दीपक होंगे प्रज्वलित, ड्रोन शो भी होगा अयोध्या में
- राम मंदिर में 1 लाख दीपक होंगे प्रज्वलित
- ड्रोन शो भी होगा अयोध्या में
RNE NETWORK
श्री रामजन्मभूमि अयोध्या के मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद पहले दीपोत्सव पर कई नए कीर्तिमान बनाये जायेंगे।
दीपोत्सव में सरयू तट 25 लाख दीपकों की आभा से आलोकित होगा तो मंदिर परिसर में भी एक लाख दीपक रोशन किये जायेंगे। दिवाली पर 25 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर नया रिकॉर्ड बनाया जायेगा। इस दौरान सरयू की आरती में 1100 कलाकार एक साथ प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करायेंगे। रामजन्मभूमि पथ से लेकर राममंदिर के प्रवेश द्वार तक रामकथा आधारित रंगोली भी बनाई जायेगी।
वहां के प्रशासन की जानकारी के अनुसार राम की पैड़ी के 55 घाट चिन्हित किये गए हैं, जहां दीपक प्रज्ज्वलित होंगे। अयोध्या में दिवाली 1 नवम्बर को मनाई जायेगी। ऐसे में यहां 2 दिन दीपक प्रज्ज्वलित किये जायेंगे।
आसमान में ड्रोन शो भी
दीपोत्सव में पर्यटन विभाग आकर्षक झांकियां और शोभायात्रा निकालेगा। राम की पेड़ी पर लेजर शो व पुराने सरयू पुल पर आतिशबाजी शो की तैयारियां की जा रही है। इस दौरान 500 ड्रोन के जरिये 15 मिनट तक एरियर ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा। ये सभी ड्रोन भारत में बने होंगे।
शो के जरिये प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वीर मुद्रा को लोग देख सकेंगे। इसके साथ ही रावण वध, पुष्पक विमान जैसी झांकियां भी आसमान में दिखाई जायेगी।