
खंडवा की एक अदालत में 27 तोतों की हुई पेशी, वन विभाग ने दो तस्करों से ये तोते जब्त किए थे
RNE Network
मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा की एक अदालत में उस समय काफी रोचक स्थिति बन गयी जब अदालत में तोतों की पेशी हुई। आमतौर पर आदमियों की पेशी अदालत में होती है मगर तोतों की इस पेशी की चर्चा पूरे देश में हुई है। मध्यप्रदेश के खंडवा की अदालत में सोमवार को 27 तोतों की पेशी हुई। वन विभाग ने दो तस्करों के कब्जे से ये तोते जब्त किए थे। वन्य जीवों की खरीद फरोख्त के मामले में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि तोतों के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट देखने के बाद इन्हें आसमान में आजाद करने का फैसला सुनाया।