Skip to main content

पांचू पुलिस की ओर से तीन अलग-अलग कार्यवाही

RNE, BIKANER .

ज़िला पुलिस ने आज बड़ी कारवाई करते हुए खेत में बनी कुंडी में दबाकर रखे 63 कट्टे डोडा पोस्त,एमडी ड्रग्स सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पांचू पुलिस की ओर से तीन अलग अलग कारवाही की गई है। तीनो कारवाही में 105 ग्राम एमडी, 8 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त छिलका तथा 10 क्विंटल 73 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त छिलके जब्त कर तीन अलग-अलग प्रकरण एनडीपीएस दर्ज किए गए हैं।

पहला मामला

पांचू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाब्ते सहित गांव जयसिंहदेसर मगरा की रोही में एक खेत में तलाशी ली तो खेत में बनी दो अण्डरग्राउण्ड डिग्गी छुपाकर रखे हुए 63 कट्टों में भरे कुल 10 क्विंटल 73 किलोग्राम 200 ग्राम डोडा पोस्त छिलके बरामद कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के तलाश की जा रही है। इस मामले की जांच कर आईपीएस आदित्य काकड़े ओर नोखा थानाधिकारी कर रहे हैं।

दूसरा मामला

पांचू पुलिस से प्राप्त जो जानकारी के अनुसार दौराने नाकाबंदी संदिग्ध प्रतीत होने पर एक मोटरसाईकिल पर सवार मनीष पुत्र महीराम जाति बिश्नोई उम्र 19 साल निवासी बंधाला तथा सुभाष पुत्र शिवनारायण जाति बिश्नोई उम्र 41 साल निवासी जांगलू चैक किया तो दोनों आरोपीगण के कब्जे में से कुल 105 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुई । जिसे जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया व दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

तीसरा मामला

तीसरे मामले में पांचू पुलिस ने गांव जांगलू में संदिग्ध प्रतीत होने पर गोपाल पुत्र शिवनारायण जाति बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी जांगलू की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे में कट्टे में 8 किलो 300 ग्राम अवैध पदार्थ डोडा पोस्त छिलके बरामद हुए जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया है।