Movie prime

मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले से असम राइफल्स के जवानों ने संदिग्ध कार को किया बरामद

 
RNE, NETWORK . एक संदिग्ध कार से घातक हथियार बरामद किए गए हैं। अंदेशा है की बदमाश कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। जानकारी के अनुसार मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले में असम राइफल्स के जवानों ने एक संदिग्ध कार की तलाशी के दौरान स्नाइपर राइफल के 3,000 राउंड कारतूस और 10 निष्क्रिय रात्रि दृष्टि (पीएनएस) उपकरण बरामद किए हैं। अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले से असम राइफल्स के जवानों ने संदिग्ध कार को किया बरामद अर्धसैनिक बल के हवाले से जारी किए गए बयान में कहा गया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स के जवानों ने सनागु बाजार क्षेत्र में एक वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पीएनएस उपकरणों के साथ भारी मात्रा में एक स्नाइपर राइफल का गोला-बारूद बरामद किया गया। मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले से असम राइफल्स के जवानों ने संदिग्ध कार को किया बरामद पीएनएस उपकरणों का उपयोग खराब रोशनी की स्थिति में कुछ हथियारों को चलाने के लिए किया जाता है. असम राइफल की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, संदिग्ध वाहन को चलाने वाला सांगौ-द्वितीय गांव का रहने वाला है। अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले से असम राइफल्स के जवानों ने संदिग्ध कार को किया बरामद