
राजस्व अधिकारी पदों की विचारित सूची में 309 अभ्यर्थी शामिल, इस परीक्षा का पुनः आयोजन 23 मार्च को आयोग ने किया था
RNE Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड – द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग – चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा – 2022 के तहत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी की है।
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार परीक्षा का पुनः आयोजन 23 मार्च को किया गया था। आयोग ने 309 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए विचारित सूची में शामिल किया गया है।
आयोग सचिव के अनुसार यह चयन / वरीयता सूची नहीं है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची स्वायत्त शासन विभाग के दस्तावेज सत्यापन के बाद आयोग जारी करेगा। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र के लिए 1 से 7 मई तक लिंक खोला जाएगा।