Skip to main content

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में सियासी भूचाल, 32 दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

आरएनई,स्टेट ब्यूरो। 

लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस का कुनबा टूटता जा रहा है । रविवार को सूबे के 32 नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली है जो कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इनमें लालचंद कटारिया और राजेंद्र यादव ऐसे नेता हैं जो अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं।

जाट नेता लालचंद कटारिया तो मनमोहन कैबिनेट में भी केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इन सभी नेताओं ने रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की।

इन नेताओं ने छोड़ा हाथ का साथ

राजस्थान में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्वमंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, आलोक बेनीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक रामनारायण किसान, अनिल व्यास, पूर्व IAS ओंकार सिंह चौधरी समेत 32 कांग्रेस नेताओं ने रविवार को बीजेपी जॉइन कर ली।