
पहलगाम में जैसलमेर के 32 लोग फंसे, घूमने गए हुए थे, पहलगाम प्रशासन ने फिलहाल सैलानियों को चेक आउट से रोका हुआ है
RNE Network.
पहलगाम आतंकी हमले के समय देश भर के पर्यटक वहां घूमने गए हुए थे। अब कई पर्यटक पहलगाम में फंस गए हैं और वहां से निकल नहीं पा रहे हैं। इन फंसे हुए पर्यटकों में जैसलमेर के 32 लोग भी शामिल हैं।
जैसलमेर से कश्मीर वैली गये बड़ी संख्या में सैलानी अपने परिवार के साथ पहलगाम के होटल में फंसे हुए हैं। पहलगाम प्रशासन द्वारा सभी होटल संचालकों को फिलहाल अगले आदेशों तक किसी भी सैलानी को चेकआउट करने पर अंतरिम रोक लगाई है, इसके कारण ये सैलानी होटल में ही रुकने को मजबूर हैं।
जैसलमेर में व्यापार करने वाले विपुल भाटिया पुत्र विमल भाटिया के परिवार के 4 लोग सहित, उनकी मित्र मंडली के करीब 32 लोग अपने बच्चों सहित पहलगाम के एक होटल में दहशत के साये में है। आतंकी हमले के दौरान वे पहलगाम में ही थे। अब हमले के बाद से किसी को भी होटल से चेकआउट नहीं मिल रहा है। अर्पण व हितेश भाटिया परिवार के भी 32 लोगों में शामिल है।