Skip to main content

कलाल की चेतावनी, अनियमितता मिली तो कठोर कार्रवाई होगी

  • माइंस के रायल्टी ठेकों और वे-ब्रिजो का होगा औचक निरीक्षण
  • सीएम भजन लाल ने खनन क्षेत्र में अनियमितता पर जीरो टॉलरेंस का निर्देश दिया

RNE Network, Jaipur.

खनन विभाग में दो अभियन्ताओं और एक लिपिक के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही अब पूरे प्रदेश में रॉयल्टी ठेकों और वे-ब्रिज पर औचक निरीक्षण शुरू किया गया है। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अनियमितता और लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। ऐसे में अनियमितता पाई गई तो कठोर कार्रवाई होगी। खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने राज्य में कार्यरत आरसीसी और ईआरसीसी ठेकों और पंजीकृत वे-ब्रिजो की नियतकालिक जांच के निर्देश दिए हैं। डीएमजी कलाल ने मंगलवार को इस संबंध में प्रदेशभर के अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ली।

एक दिन, पूरा प्रदेश, इतनी बड़ी कार्रवाई : 

डीएमजी कलाल ने बताया कि 18 अगस्त को प्रदेश के सभी एसएमई, एमई, एएमई व विजिलेंस विंग के एसएमई, एमई व एएमई अधिकारियों द्वारा प्रदेश के 336 आरसीसी व ई आरसीसी ठेकों का रेंडम निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही पंजीकृत 135 वे-ब्रिजो का औचक निरीक्षण किया गया।

FIR, जुर्माना, जब्ती : 

इस कार्रवाई के दौरान अनियमितता प्राप्त ठेकों वे-ब्रिजो पर कार्रवाई व नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है किसी भी तरह की अनियमितता व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलाल ने बताया, 18 अगस्त को ही औचक निरीक्षण के दौरान एक एफआईआर, 21 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। 78 टन गारनेट का अवैध भण्डारण जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने खनन क्षेत्र में किसी भी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत और सचिव माइंस श्रीमती आनन्दी नियमित रूप से समीक्षा करते हुए मोनेटरिंग व्यवस्था को चाक चोबंद किया है।

अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस श्री पीआर आमेटा ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर अवैध खनन गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जा रही है।

वर्चुअल बैठक में एडीएम महावीर प्रसाद मीणा, टीए श्री देवेंद्र गौड़, एस एम ई सतीश आर्य, श्री एन के वैरवा सहित विभाग के फील्ड अधिकारियों ने हिस्सा लिया।