श्रीसांवलिया जी भंडार में 35 करोड़ रुपये, ढाई किलो सोना निकला
RNE Network
चितौड़गढ़ स्थित प्रख्यात कृष्ण धाम श्रीसांवलिया जी मे भगवान सांवरा सेठ के भंडार की गणना शुक्रवार को छठे चरण में पूरी हुई।
भगवान के भंडार से इस बार 34 करोड़, 91 लाख 95 हजार 8 रुपये निकले। इसके अलावा ढाई किलो से अधिक सोना, करीब 188 किलो चांदी मिली है। मंदिर में दान का यह नया रिकॉर्ड है।
हालांकि इस बार दो माह के भंडार की गणना की गई थी। भंडार से 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपये नकद मिले। वहीं ऑनलाइन व भेंट कक्ष में 9 करोड़ 30 लाख 27 हजार 427 रुपये प्राप्त हुए। भंडार में 2 किलो 290 ग्राम व भेंट कक्ष में 280 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना मिला। इसी तरह भंडार से 58 किलो 900 ग्राम व भेंट कक्ष से 129 किलो चांदी मिली।