Skip to main content

पहले चरण की सीटों पर होम वोटिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 28 मार्च को होगी पूरी

RNE, STATE BUREAU .

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 12 सीटों पर 37 हजार मतदाता होम वोटिंग करेंगे। 5 अप्रैल से शुरू होने वाली होम वोटिंग के लिए निर्वाचन टीम ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। पहले चरण की सीटों पर होम वोटिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 28 मार्च को पूरी हो गई।

जिसके अंतर्गत करीब 37 हजार मतदाताओं ने आवेदन जमा कराया। इस बीच दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर होम वोटिंग के लिए पंजीकरण का काम शुरू हो चुका है। जो 2 अप्रैल तक जारी रहेगा। इन मतदाताओं के घर जाकर वोटिंग कराने के लिए मतदान दलों के गठन व प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। दूसरे चरण की होम वोटिंग का कार्य 14 से शुरू होकर 21 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस दौरान किसी कारण वोटिंग नहीं कर पाने वाले मतदाताओं को 22 से 23 अप्रैल तक मौका दिया जायेगा।