श्रीगंगानगर सेन्ट्रल जेल में 40 वर्षीय कैदी ने की आत्महत्या
29 फरवरी को ही एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल भेजा था नेतेवाला के इस बंदी को
RNE, NETWORK
सेन्ट्रल जेल में एक कैदी ने रविवार को हाथ की नसें काट ली। जिसे खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला बीकानेर संभाग की श्री गंगानगर सेन्ट्रल जेल का हैं। जानकारी के अनुसार मृतक कैदी एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद था। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस घटना के बाद सेन्ट्रल जेल में हड़कंप मच गया।
सुबह की गिनती के दौरान चला पता सेंट्रल जेल अधीक्षक डा. अभिषेक शर्मा ने बताया कि मृतक गांव नेतेवाला का निवासी था । 29 फरवरी को ही श्रीगंगानगर की जेल में भेजा गया था।
इस कैदी की उम्र करीब चालीस वर्ष थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह यह कैदी बाथरूम में गया और ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट ली। इसी दौरान कैदियों की गिनती शुरू हुई। इसी कैदी की बैरिक से गिनती शुरू हुई और जब गिनती में यह गायब मिला तो तलाश शुरू की गयी।