Skip to main content

Ram Mandir : राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ 42 फीट का ध्वज दंड

RNE, NETWORK .

अयोध्या धाम स्थित श्री राम मंदिर पर कल विधि विधान के साथ ध्वज दंड की स्थापना कर दी गई है। शिखर कलश पर इस ध्वज दंड की स्थापना से राम मंदिर की भव्यता को और गरिमा मिली हैं।

इस दंड की स्थापना का निर्णय पहले किया हुआ था जो कल पूरा हुआ। श्री राम मंदिर के मुख्य शिखर पर यह ध्वज दंड स्थापित हुआ है। इस ध्वज दंड की ऊंचाई 42 फीट है। वहीं शिखर कलश समेत मंदिर की ऊंचाई 161 फीट है। इसमें 42 फीट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है।