Skip to main content

देश भर में 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड रद्द किये, अभी तक हुआ है 64 फीसदी लाभार्थियों का सत्यापन

RNE Network

सावधान ! यदि अब किसी ने फर्जी राशन कार्ड बनाया हुआ है तो उसका कार्ड रद्द होगा। केंद्र सरकार ने फर्जी राशन कार्ड निरस्त करने का सघन अभियान चलाया हुआ है। केंद्र सरकार राशन कार्ड के लाभार्थियों का सत्यापन व्यापक स्तर पर कर रही है, ताकि फर्जी राशन कार्ड का पता चले।

असली हकदार को लाभ मिले इसके लिए फर्जी राशन कार्ड रद्द करने का ये अभियान पूरे देश मे चलाया गया है। राज्य में भी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गौदारा ने विभाग के अधिकारियों को लाभार्थियों के सत्यापन के निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने फर्जी राशन कार्ड तुरंत निरस्त करने के भी आदेश दिए हैं।

सरकारी सूत्रों की जानकारी के अनुसार देशभर में 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड निरस्त किये गए हैं। इनका सत्यापन ई- केवाईसी प्रक्रिया से किया गया था। इसके तहत अब तक 64 प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन हो चुका है। वर्तमान में 20.4 करोड़ राशन कार्ड से 80.6 करोड़ लाभार्थियों को राशन दिया जाता है।