प्रदेश में 55 आईएएस अफसरों के तबादले, जाने कहां, किसे मिला जिम्मा
RNE Bikaner.
प्रदेश के प्रशासनिक अमले में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। शुक्रवार को राज्य सरकार ने 55 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए है। इसका असर बीकानेर में भी देखने को मिला है।
बीकानेर में डॉ रवि कुमार सुरपुर को नए संभागीय आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है, सुरपुर वर्तमान में शासन सचिव वित्त(राजस्व) विभाग जयपुर में कार्यरत थे वहीं निकया गोहएन को आयुक्त उपनिवेशन विभाग एवं आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग बीकानेर का जिम्मा सौंपा गया है। विस्तृत जानकारी के लिए लिस्ट देखें: