Skip to main content

तीन राज्यों में सुपारी लेकर कत्ल करने वालों को जयपुर पुलिस ने दबोचा

RNE, STATE BUREAU.

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में सुपारी लेकर कत्ल करने वाले 6 सुपारी किलर को गिरफ्तार कर जयपुर पुलिस ने 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों ने तीनों सूबों में कई वारदातें करना कबूल किया है।

पुलिस कमिश्नर बिजू जॉर्ज जोसेफ के सुपरविजन में पुलिस ने पहले 3 बदमाशों को हरमाड़ा थाना क्षेत्र से दबोचा. जहां गैंग के बदमाश उर्वेश मीणा, कुश अग्रवाल और आकाश बंजारा हत्या के इरादे से घूम रहे थे।

उनमें से उर्वेश मीणा के पास से एक अवैध देशी पिस्टल और आकाश बंजारा के पास चार जिंदा कारतूस बरामद किये. वही कुश अग्रवाल के पास से एक अवैध हथियार देशी कट्टा 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

हरियाणा में भी गिरफ़्तारी

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला की यह गैंग द्वारा सुनियोजित षड़यंत्र के तहत हथियार लेकर हत्या करने के मनसूबे को अंजाम देना चाहते थे. जिनके मंसूबे पर जयपुर पुलिस ने पानी फेर दिया।

इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर जयपुर पुलिस ने हरियाणा में दबीश देते हुए योगेश अहीर, भूपेश अहीर, महेश यादव, मंदीप जाट, नवीन जाट और कैलाश उर्फ विकास को गिरफ्तार किया हैं। सुपारी गैंग के 5 बदमाश हथियार लेकर पूर्व में रंजिश में बदले की नीयत से घूम रहे थे जिन्हें उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, जिसमें जयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियो में से एक आरोपी आकाश बंजारा था।