Skip to main content

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए जांच के निर्देश

आरएनई,बीकानेर।  

एक शिक्षक द्वारा एक छोटी सी बालिका के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। स्कूल टीचर ने बालिका के साथ मारपीट की तो उसके हाथ में चोट आई, बालिका ने जब घरवालों को बताया तो वे स्कूल पहुंचे और उसके बाद शिक्षक द्वारा गंभीर मारपीट करने पर कैथून थाने में मामला दर्ज कराया है। इसकी जानकारी जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को मिली तो उन्होंने तत्काल आदेश जारी कर तीन घंटे में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

ये है पूरा मामला

कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रसूलपुर गांव के सरकारी स्कूल में एक बेरहम शिक्षक ने एक 6 साल की मासूम के साथ मारपीट कर दी। परिजनों ने मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

कैथून थाने के एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि विद्यालय की एक बच्ची अमायरा मेहरा के पिता राजेन्द्र मेहरा ने शनिवार को एक रिपोर्ट थाने में दी थी। इसमें बताया था कि सरकारी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बेटी अमायरा के साथ शिक्षक ने मारपीट की है। इसके साथ ही स्कूल से नाम हटा देने की धमकी दी। शिक्षक अब्दुल सत्तार पर मारपीट का आरोप लगाया जिसमें बताया गया कि बच्ची के हाथ पर चोट आई है और वह घबराई हुई है। इस मामले की जांच डीएसपी गजेंद्र सिंह कर रहे हैं। साथ ही, आरोपी शिक्षक सत्तार मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में घायल अमायरा का मेडिकल मुआयना भी करवाया जाएगा।

अमानवीय व्यवहार पर शिक्षा मंत्री गंभीर

कोटा के खेड़ा रसूलपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राथमिक वर्ग में पढ़ने वाली एक मासूम बालिका का विद्यालय की शिक्षिका ने बेरहमी से हाथ मरोड़ दिया। बालिका के गंभीर चोट आने पर परिजनों ने संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की जानकारी मिलने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा को विद्यालय में पहुंच कर जांच करने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट देने को कहा है।पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

इससे पूर्व भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीन शिक्षकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है. दो शिक्षक फिरोज खान और मिर्जा मुजाहिद को निलंबित किया गया था, जबकि एक शिक्षिका शबाना को एपीओ किया गया है. हालांकि इन शिक्षकों के सपोर्ट में कई शिक्षक व स्टूडेंट भी आए हैं।