Skip to main content

संगम में 60 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, महा रिकॉर्ड बना, महाशिवरात्रि तक 65 करोड़ तक ये आंकड़ा पहुंचने की उम्मीद

RNE Network

प्रयागराज के महाकुंभ में इस बार गंगा संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या ने महा रिकॉर्ड बना दिया है। जबकि प्रयागराज पहुंचने वालों की भीड़ अब भी कम नहीं हो रही है। महाकुंभ में इस कारण ही नये रिकॉर्ड बन रहे हैं।

महाशिवरात्रि से चार दिन पहले ही संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार हो गया। महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी तक यह आंकड़ा 65 करोड़ से ऊपर पहुंच सकता है।

मेला प्रशासन के अनुसार 22 फरवरी को शाम 4 बजे तक 1.11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ 60.42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।विदेशी मेहमानों ने भी डुबकी लगाई:

महाकुंभ 2025 में 73 देशों के राजनयिक, भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सहित कई देशों के अतिथि महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे। नेपाल से 50 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।